मकान के विवाद को लेकर बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदायूं। यूपी के जनपद बदायूं में थाना कोतवाली पुलिस ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी आदिल खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

मृतक अमन के पिता खालिद अली खान ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके छोटे बेटे आदिल और बड़े बेटे अमन के बीच घर पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद आदिल ने देशी पिस्टल से गोली मारकर अमन की हत्या कर दी। खालिद अली खान की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने गुरुवार को आरोपी आदिल को छोटे सरकार कदारी दरगाह रोड के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आदिल ने बताया कि उसका बड़ा भाई अमन अक्सर उनके पिता के साथ बदतमीजी करता थाए जिससे वह नाराज था। करीब दो महीने पहले अमन ने पिता के साथ झगड़ा किया था। जिसके बाद आदिल के मन में अपने भाई के प्रति गुस्सा और नफरत घर कर गई। आदिल ने ककराला निवासी तारिक से 35000 रुपये में पिस्टल खरीदी थी और फिर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आदिल दिल्ली और बरेली में छिपा रहाए लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आदिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में आयुध अधिनियम की धारा भी बढ़ाई है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *