पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत: पल्लवी पटेल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

लखनऊ। अपना दल कमेरावादी नेत्री और विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने बीते दिनों पुलिस हिरासत में रामचंद्र मौर्य की मौत के मामले में लखीमपुर खीरी आकर मझगई थाना अंतर्गत हुलासी पुरवा गांव पहुंची। यहां पर वह मृतक रामचंद्र मौर्य के परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की। जिसके बाद अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची डॉ पल्लवी पटेल ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए घटना के दोषियों को दंडित करने परिजनों से घोर अमानवीय दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस अधिकारी को तत्काल निलंबित करने तथा पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।

पल्लवी पटेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

इस दौरान डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि इस घटना ने लखीमपुर खीरी में कानून व्यवस्था की बढ़कर स्थिति की कलई खोल दी है। हद तो तब हो गई जब पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद भी मनबढ़ पुलिस अधिकारियों का रवैया नहीं बदला। मौत के बाद भी एक सक्षम पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाना और कोई कार्यवाही न होने की खुली चुनौती देना यह साबित करता है कि पुलिस अधिकारियों पर से सरकार का दबाव समाप्त हो गया है।

देश और प्रदेश में जनता का राज और लोकतंत्र है: पल्लवी

डॉ पल्लवी पटेल ने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग भी है उनसे यह मांग करते हैं कि ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित करें और इस प्रकार दंडित करें कि उन्हें यह जानकारी हो जाए कि इस देश और प्रदेश में जनता का राज और लोकतंत्र है, और उन्हें जनता की सेवा करने के लिए रखा गया है। कानून का राज समाप्त करने वाले इस घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जब तक ठोस कार्यवाही नहीं हो जाती है चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता रहे मोजूद

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एल पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष आदर्श पटेल, बाबा रामाधार पटेल, महेन्द्र प्रताप मौर्य, लोकेश मौर्य, एडवोकेट रामगोपाल, इंद्रपाल पटेल, संतोष वर्मा, हंसराज वर्मा, नितिन पांडेय, सुभाष पटेल, कमलेश पटेल सुमित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *