ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार शर्मा
शाहजहांपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी.के अग्रवाल आज शाहजहांपुर पहुंचे जहां जिले भर के डॉक्टर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में कई- कई डाक्टरों के साथ हुए उत्पीड़न के मामले में चिंता व्यक्त की उन्होंने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं । जिनसे भविष्य में अप्रशिक्षित डॉक्टर मिलेंगे जो समाज और देश के लिए घातक सिद्ध होगा। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।
शहर के शाह क्लब में जिले भर के चिकित्सकों ने डॉक्टर पी.के अग्रवाल को आई.एम.ए का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान इस एसोसिएशन से जुड़े कई डॉक्टरों को उनके बेहतरीन कामों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आई.एम.ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पी.के अग्रवाल खुले मन से बातचीत की उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बदलाव की सख्त जरूरत है। प्रदेश भर में नियमों को ताक पर रखकर सरकार मेडिकल कॉलेज तो खोल रही है। लेकिन इंडियन मेडिकल काउंसिल के भंग होने के बाद से कई मेडिकल कॉलेज खाना पूरी करके प्रशिक्षित डॉक्टर तैयार कर रहे हैं। जो भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र के लिए परेशानी पैदा करेंगे। उन्होंने आयुष्मान हेल्थ बीमा योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई अस्पतालों के लिए यह कमाई का जरिया बन गया है जिसमें चिकित्सक और कार्ड धारक दोनों शामिल है। बड़े पैमाने पर आयुष्मान कार्ड के नाम पर पैसों का खेल चल रहा है। जिसे रोका जाना बेहद जरूरी है। इस मामले में आई.एम.ए ने शिकायत के तौर पर एक सुझाव केंद्र सरकार को भेजा है। उन्होंने प्रदेश भर में कई डॉक्टर अस्पतालों पर हुए हमलों को लेकर भी चिंता व्यक्त की।
8-12-2024
शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा