सपा कार्यकर्ताओं और पूर्व मेयर ने नक्को शाह बाबा की मजार पर चढ़ाई चादर: मुल्क में अमन खुशहाली और सदभावना के लिए की दुआ

लखनऊ/गोरखपुर। इंतेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ महान सूफी संत हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (र.ह.) के 813 वें सालाना उर्स मुबारक के पाक मौक़े पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में नक्को शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की गई और मुल्क़ में अमन, चैन, ख़ुशहाली व सदभावना के लिए की दुआ।

महान सूफी संत हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (र.ह.) के दरगाह शरीफ़ पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म के लोग आतें हैं और उनकी नेक मुरादें पूरी होतीं हैं। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्ता के किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि चादर चढ़ाने का मकसद हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, क़ौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है।

हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं। इस मौके पर राहुल गुप्ता, आफताब अहमद, हिमालय कुमार, अभिमन्यु मौर्य, मोहम्मद नदीम, सत्य प्रकाश जायसवाल, महेंद्र यादव, गुड्डू शाह, गुलाम अली खान, मोहम्मद समीम, खुर्शीद आलम, महमूद अहमद, इम्तियाज अहमद अनूप यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *