February 5, 2025

मध्यांचल डिस्कॉम की एकमुश्त समाधान योजना में बड़ी सफलता: इतने लाख उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

0
MVVNL

लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) के समस्त वितरण कार्यालयों में एकमुश्त समाधान योजना के तहत 06 जनवरी 2025 तक कुल 6,51,787 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इस योजना से अब तक ₹480.95 करोड़ की धनराशि की प्राप्ति हुई है।

लेसा के अमौसी क्षेत्र में पंजीकरण में बढ़त

लेसा के अमौसी क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक पंजीकरण हुआ है। यहां 5 हजार से 25 हजार तक के 10,547 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इसमें विद्युत वितरण खंड-मलिहाबाद में सर्वाधिक लाभ लिया गया, वहीं हाई वैल्यू बिल श्रेणी में 34 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ उठाया।

मध्यांचल के अन्य क्षेत्रों में भी जोरदार पंजीकरण

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अन्य क्षेत्रों में भी पंजीकरण की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। अयोध्या क्षेत्र में 1,70,834 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 60 बकायेदार 5 लाख से अधिक के हैं। सीतापुर क्षेत्र में 1,31,896 और रायबरेली क्षेत्र में 99,973 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया। यह योजना विद्युत बकाएदारों को राहत देने और बकाया राशि के निपटारे में मदद कर रही है।

सर्वाधिक पंजीकरण की सूची

लेसा के अमौसी क्षेत्र: 5 हजार से 25 हजार तक के 10,547 उपभोक्ता पंजीकृत।
अयोध्या क्षेत्र: 1,70,834 पंजीकरण।
सीतापुर क्षेत्र: 1,31,896 पंजीकरण।
रायबरेली क्षेत्र: 99,973 पंजीकरण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *