मध्यांचल डिस्कॉम के वितरण में एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण
लखनऊ। मध्यांचल (डिस्कॉम) के समस्त वितरण कार्यालयों में एक मुश्त समाधान योजना के तहत 28 दिसंबर 2024 तक कुल 401,192 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया।
योजना के अंतर्गत, 5,000 रुपये से 25,000 रुपये तक के बकायेदारों की श्रेणी में 177,712 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण किया, जबकि 5 लाख रुपये तक के बकायेदारों की संख्या 45,493 रही। वहीं, 5 लाख रुपये से अधिक की श्रेणी में 501 उपभोक्ताओं ने भी पंजीकरण करवाया। इसके अतिरिक्त, उच्च श्रेणी के विद्युत बिल बकायेदारों में 313 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण किया।
लखनऊ शहर में, 28 दिसंबर 2024 तक पांच लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों ने सर्वाधिक पंजीकरण अमौसी क्षेत्र में किया। वहीं, उच्च मूल्य वाले बिलों के पंजीकरण में सर्वाधिक संख्या जानकीपुरम क्षेत्र की रही, जहां बीकेटी वितरण खंड के उपभोक्ता प्रमुख रूप से शामिल थे।