MVVNL की एक मुश्त समाधान योजना में 12वें दिन तक 2 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का पंजीकरण

0
avvnl-56-1500991270-240248-khaskhabar

लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा चलायी जा रही एक मुश्त समाधान योजना के तहत 12वें दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया। इस दौरान कुल 207.37 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। बता दें कि 26 दिसम्बर 2024 तक इस योजना से कुल 207.37 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है, जो कि योजना की सफलता को दर्शाता है।

जानकीपुरम् क्षेत्र में 5083 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें 5 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक के 2077 उपभोक्ता, 25 हजार से 5 लाख रुपये तक के 418 उपभोक्ता और हाई वैल्यू बिल के 10 उपभोक्ता शामिल हैं। वहीं गोमती नगर क्षेत्र में 3733 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिनमें से 1743 उपभोक्ता 5 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक के बिल के थे।

अमौसी क्षेत्र में पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक रही, जहां 13,691 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, और इस दौरान 5000 रुपये से 25 हजार रुपये तक के बिल वाले उपभोक्ताओं की संख्या अधिक रही। लखनऊ मध्य क्षेत्र में भी 5190 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण किया, जिसमें 7 हाई वैल्यू बिल वाले उपभोक्ता शामिल हैं।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्य क्षेत्रों में भी पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। अयोध्या क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक 78,062 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण किया, और 56.85 लाख रुपये की राशि जमा की गई। वहीं, सीतापुर और रायबरेली क्षेत्रों में 63,737 और 50,342 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया।

इस योजना के तहत कुल 1,36,903 उपभोक्ताओं ने 5000 से 25 हजार रुपये तक के बिल का पंजीकरण कराया, जबकि 33,077 उपभोक्ताओं ने 25 हजार से 5 लाख रुपये तक के बिल का पंजीकरण किया। इसके अतिरिक्त, 351 उपभोक्ताओं ने 5 लाख रुपये से ऊपर के बिल का पंजीकरण कराया और 252 उपभोक्ताओं ने हाई वैल्यू बिल के लिए पंजीकरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *