नगला कल्लू के समीप बाइक सवार 3 बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी से डेढ़ लाख की लूट
रिपोर्ट:अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज क्षेत्र के गांव नगला कल्लू मार्ग पर जा रहे व्यापारी भूपेंद्र से बाइक सवार तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली कासगंज पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एडिशनल एसपी राजेश भारती ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि बाइक सवार 3 अपराधियों ने व्यापारी भूपेंद्र से लूट कर ली है। और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है घटना में कुछ सदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।