February 5, 2025

निषाद पार्टी संवैधानिक अधिकार यात्रा पहुंची कुशीनगर: 13 जनवरी को पार्टी के 12वें संकल्प दिवस के आयोजन की घोषणा

0
4bd2a176-4b66-4a3f-9800-fd2bf5b16f5c

लखनऊ। सोमवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार यात्रा ने जनपद कुशीनगर में प्रवेश किया। इस यात्रा का नेतृत्व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने किया। यात्रा की शुरुआत 30 नवंबर 2024 को मां शाकुंभरी देवी शक्तिपीठ सहारनपुर से हुई थी। और यह यात्रा प्रदेश के सभी 18 मंडलों और 200 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए अपने अंतिम चरण में दिल्ली में समापन करेगी।

कुशीनगर में यात्रा की शुरुआत सर्किट हाउस से हुई और यह कप्तानगंज, कलवारी पट्टी, नेबुआ नौरंगिया, पनियाहवा, गुलरिहा, दुदही ब्लॉक, गौरी श्रीराम चौराहा, पनराहा मोड़, सेवरही, राजपुर चौराहा, जीरो चौराहा, जेवहीं दयाल चौराहा, भावपुर मैदान (जनसभा), तमकुहीराज, फाजिलनगर, कसयां, और हाटा होते हुए जनपद देवरिया के लिए प्रस्थान कर गई।

इस दौरान डॉ संजय निषाद ने भावपुर और पनियाहवा में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली से निषाद पार्टी को हमेशा प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा है। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि कुशीनगर की दोनों विधानसभा सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है।

डॉ संजय निषाद ने कहा कि संवैधानिक अधिकार यात्रा मछुआ समाज के लंबित मुद्दों को हल करने और समाज को उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देने के लिए निकाली गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मछुआ समाज के कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन प्राथमिकता पर किया जा रहा है। जिनमें सहकारी समितियां, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मछुआरों दुर्घटना बीमा योजना शामिल हैं।

इसके साथ ही डॉ. निषाद ने आगामी 13 जनवरी को होने वाले निषाद पार्टी के 12वें संकल्प दिवस के आयोजन की घोषणा की। यह आयोजन जनपद गोरखपुर में होगा, जहां मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *