विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक ने 5.0 से जीत के बाद सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है, और अब उनकी नजरें गोल्ड पर हैं।
इसी बीच कंगना रनौत ने उन्हें चीयर करते हुए जो पोस्ट लिखा वो सुर्खियों में है। पॉलिटिशियन – एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी खुशी जाहिर की है।
कंगना रनौत का विनेश फोगाट की जीत पर पोस्ट, लिखा – मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाने के बावजूद भी भारत सरकार ने दिया मौका।
भारत की शेरनी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5.0 से करारी शिकस्त देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विनेश ने मंगलवार को 50Kg रेसलिंग कैटेगरी में बैक – टू – बैक बाजी मारकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है और अब फाइनल जीतकर उनके पास गोल्ड जीतने का मौका है।
कंगना ने लिखा – उन्हें फिर भी मिला यह मौका
कंगना रनौत ने लिखा, “भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं। विनेश ने कभी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था, जिनमें मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाने के बाद भी उन्हें यह मौका दिया गया कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें और बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं पा सकें। यही तो लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है। “कंगना रनौत की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया मिले-जुले रिएक्शन दे रहा है। जहां कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया है तो कइयों ने नाराजगी भी जाहिर की।
परिवार और गांव में लोगों ने यूं मनाई खुशी
पूर्व पहलवान महावीर फोगाट ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि विनेश भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाएंगी। विनेश की इस ऐतिहासिक जीत का उनके परिवार और बलाई गांव ने ने जश्न मनाया। सभी ने साथ बैठकर विनेश का सेमी फाइनल वाला मैच देखा। जीत के बाद विनेश ने ओलंपिक वेन्यू से अपने परिवार को वीडियो कॉल किया और उसके साथ अपनी भावनाएं साझा कीं। इससे पहले उन्होंने टोक्यो की साल 2020 की चैंपियन यूई सुसाकी को क्वार्टर फाइनल में फेस किया था।
विनेश फोगाट ने किया ओलंपिक में यह कमाल
बावजूद इसके कि सुसाकी पहले राउंड में 1.0 से आगे चल रही थीं, विनेश ने बाजी पलट दी और सेकेंड पीरियड में उन्हें 3.2 से शिकस्त दी। यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 82 इंटरनेशल मैचों में सुसाकी को पहली बार किसी ने हार का स्वाद चखाया है। पूरा देश विनेश की अगली जीत पर टकटकी लगाए बैठा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अभी से भारत की बेटी के लिए सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है।
अभी – अभी ओलिंपिक 12वें दिवस अपडेट है कि अब भारत के हाथ से गया गोल्ड मेडल
विनेश फोगाट अयोग्य घोषित…..
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, ऐसे में भारत के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। सूत्रों ने आज बताया कि उनका वजन 50 किलो से मेल नहीं खा रहा था। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।