आपरेशन कायाकल्प से परिषदीय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ी हैं- महेश शुक्ल


बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं गोवंश संरक्षण संगोष्ठी विशेश्वरगंज बाजार स्थित एक मैरेज हाल में बी.एस.ए अनूप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि विक्रमजोत के ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यशाला के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया विजय आनंद के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्राम प्रधान एवं शिक्षक समन्वय स्थापित कर विद्यालय के विकास एवं शिक्षा को आगे बढ़ने का प्रयास करें। उनका कहना था कि कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ी हैं और गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। गाय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय के दूध का विशेष महत्व है। व्यक्ति में संस्कार विकसित हो इसके लिए गौ सेवा जरूरी है। विशिष्ट अतिथि ने सम्बोधन में कहा कि जनप्रतिनिधि और शिक्षक मिलकर विद्यालयों को बेहतर बनाएं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपने विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर और पठन-पाठन को लेकर इस तरह कार्य करना है ताकि हमारे दायित्वों पर कोई प्रश्नचिन्ह ना लगा सके और यह जनप्रतिनिधियों और प्रधानाध्यापकों के आपसी समन्वय से ही संभव है। कार्यशाला के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने डी.बी.टी, शारदा, विद्यालय प्रबंध समिति, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, आईसीटी लैब, बालिका शिक्षा, स्मार्ट क्लास आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों और प्रधानाध्यापकों को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन आर्य ने किया।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश त्रिपाठी, डीसी अमित मिश्र, एसआरजी अंगद पाण्डेय, दिनेश सिंह, रंजन सिंह, रामपाल, बलवंत सिंह, घनश्याम पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्र, महेश कुमार, शारदा मिश्रा, पुष्पा देवीए नम्रता सिंहए शैलेंद्र सिंहए बटुकधर द्विवेदीए अनिल त्रिपाठीए राघवेंद्र प्रताप सिंहए महेंद्र लालए धर्मेंद्र कुमारए अरविंद सिंह, सूर्य नारायण, जंग बहादुर, अनिल सिंह, अनिल ठाकरे आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *