पटियाली पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने नगदी की बरामद
कासगंज। कासगंज जनपद के पटियाली थाना पुलिस ने दरियागंज चौकी क्षेत्र में जुआ-सट्टे के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सट्टा पर्चियां और कुल 20,730 रुपये की नगदी बरामद की गई।
पटियाली कोतवाली के एसएचओ राधेश्माम, उपनिरीक्षक पवन कुमार और उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने ककराला निवासी प्रमोद यादव को थाना गांव से सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से सट्टा पर्ची और 7,000 रुपये की नगदी बरामद हुई।
वहीं दूसरी ओर ककराला निवासी अमित कुमार को बम्बा रोड भरगैन से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास सट्टा पर्ची और 10 हजार रुपये की नगदी थी। इसके अलावा, ककराला निवासी उमेश को दरियागंज से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास सट्टा पर्ची और 3,730 रुपये की नगदी मिली।
तीनों आरोपी ककराला के निवासी हैं और उनसे सट्टे की पर्चियां और कुल 20,730 रुपये की नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।