पटियाली थाना पुलिस ने अवैध खनन माफिया पर कसा शिकंजा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज के पटियाली कस्बे में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ पटियाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर सीज किया है। कस्बे में कई दिनों से अवैध रूप से मिट्टी का खनन और सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस को जैसे ही इस गतिविधि की जानकारी मिली, उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया।
बताया जा रहा है कि रात के समय मिट्टी डालने का काम चल रहा था। और जब पुलिस ने ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवरों ने ट्रैक्टरों से कूदकर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर थाने ले आई।
मामले को लेकर पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि बिना अनुमति के अवैध रूप से मिट्टी खनन और सप्लाई की जा रही थी, जिसके चलते दोनों वाहनों का चालान कर दिया गया। और उन्हें अवैध खनन की धारा में सीज किया गया।