सपा लोहिया वाहिनी ने की पीडीए की बैठक: पार्टी के सांसद और विधायक हुए शामिल
कासगंज। कासगंज में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने जखारुद्रपुर गांव में पीडीए की बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर नेता हरदयाल सिंह लोधी और विश्मा देवी की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सासंद देवेश शाक्य, पटियाली विधानसभा विधायक नादिरा सुल्तान और पूर्व मंत्री मान पाल सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने शिरकत की।
बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान पीडीए बैठक में सपा नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। साथ ही ग्रामीणों ने जर्जर सड़कों के मुद्दे पर अपनी समस्याएं उठाईं।
सांसद देवेश शाक्य ने दिया आश्वासन, जल्द होगा समस्या का समाधान
सांसद देवेश शाक्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इस बैठक में समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस पीडीए बैठक का नेतृत्व समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ओमकार लोधी ने किया, जिसमें पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी।