https://youtu.be/R8UctLDar-8?si=jz-W6FXW7QuuME3Y
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बैंक से लिए गए उनके कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को शाहजहांपुर में बैंक ने कुर्क कर दी है। राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई से भारी कर्ज लिया था और अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बैंक में बंधक बनाया था। जिस पर बैंक में लोन न चुकाने पर यह कार्रवाई की है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स मुंबई शाखा की टीम दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंची थी। इसके बाद बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल यादव के कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया गया है। बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सील कर दिया है और वहां बैंक की प्रॉपर्टी के बैनर लगा दिए गए हैं। राजपाल यादव के बैंक लोन से जुड़ी प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद बैंक कर्मचारी वापस लौट गए। आपको बता दे कि राजपाल यादव इससे पहले भी अता पता लापता फिल्म के लिए लिया गया कर्ज का पैसा ना चुका पाने के मामले में जेल जा चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर से बैंक का कर्ज न चुका पाने के मामले में बैंक कर्ज में गारंटी के तौर पर लगाई गई उनके पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी ओर कुर्की की कार्यवाही की है। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को कुर्क करने की पुष्टि की है।
शाहजहांपुर रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार