शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जनपद चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक से ड्यूटी पर जा रहे सिपाही शाहरुख हसन की गर्दन चाइनीस मांझे से कट गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा, जानें
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस में तैनात सिपाही जब बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी दौरान दूसरी दिशा से पतंगबाज तेजी से मांझा खींच रहा था। जिससे उनका गला चाइनीस मांझे की चपेट में आ गया। और वह मोटरसाइल से नीचे गिर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिपाही को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
मृतक सिपाही शाहरुख हसन पुलिस लाइन में तैनात थे और अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।