ब्यूरो अमित औदीच्य की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद । दबंग युवक की गुंडई सामने आई है,जिसमें युवक ने गरीब महिला व उसकी बेटी के साथ सरे बाजार जमकर मारपीट की युवक का सब्जी विक्रेता महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
युवक महिला व उसकी बेटी को सरे बाजार दौड़ा – दौड़ा कर पीटता रहा लेकिन राहगीर तमाशबीन बने रहे।युवक ने महिला को भी दौड़ा-दौड़ा कर लात घूसों से मारता रहा हद तो तब ही जब युवक ने महिला के ऊपर पत्थर उठाकर सिर में मारने का प्रयास किया।
महिला ने दबंग युवक के खिलाफ थाने में शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने फरियाद सुनने के बजाय महिला को थाने से ही भगा दिया।
दबंग युवक सब्जी मंडी में खुले आम घूम गुंडई की बदौलत अवैध वसूली करता है।थाना पुलिस की नाकामी के चलते दबंग युवक के हौसले बुलंद हैं। ये पूरी घटना कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के लाल सराय पानी की टंकी के नीचे की है।