प्रयाग-जंक्शन पर वातानुकलित वेटिंग रूम की सुविधा का शुरू: क्या है शुल्क जानें

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुविधा संबंधी कार्यों की दिशा में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किये जाने वाले कार्यों के तहत एक सार्थक प्रयास करते हुए बुधवार को स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए नवनिर्मित वातानुकलित वेटिंग रूम का प्रारंभ किया गया।

आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसजित इस पूर्णतया वातानुकलित वेटिंग रूम में एक बड़ी स्क्रीन का टीवी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन हेतु शौचालय एवं जलपान की व्यवस्था है। इस वेटिंग रूम का शुल्क प्रति वयस्क रुपया 10 रूपए प्रति घंटा एवं 5-12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए रुपया 5 रूपए प्रति घंटा निर्धारित किया गया है।

इस वेटिंग रूम में अधिकतम 50 व्यक्तियों के एकसाथ ठहरने की क्षमता है। इसके अतिरिक्त इस वेटिंग रूम में गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान संबंधी सूचना की जानकारी भी उद्घोषणा के द्वारा प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी। यह वेटिंग हॉल यात्रियों एवं उनके परिजनों को विश्राम प्रदान करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *