कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद पहुंचीं तो उनका संसद पहुंचना चर्चा का विषय बन गया। और इस पर सियासत भी शुरू हो गई। प्रियंका गांधी अपने साथ जो बैग लेकर आई थीं, उस पर फिलिस्तीन लिखा था। जिसे लेकर ये माना जा रहा है कि वह सांकेतिक तौर पर फिलिस्तीन का समर्थन कर रही हैं। वहीं मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बैग लेकर पहुंची। जिससे सियासी पारा और हाई हो गया।
वहीं इस बैग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है। फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसा और कहा कि प्रियंका गांधी के बैग पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा है। इस पर कब भारत लिखा होगा। वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि फिलिस्तीन में बच्चों की हत्या हो रही है। अस्पतालों पर बमबारी हो रही है और वह मानवता के आधार पर इन सबका विरोध कर रही हैं।