लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर विचार करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत चार सांसद शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जेपीसी के लिए लोकसभा से प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत तथा राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला का नाम भेज सकती है।
बता दें इससे पहले विधेयक को लेकर संसद में गर्म बहस हुई। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इन दोनों विधेयकों को निचले सदन में पेश किया, जिनका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया। विधेयक में देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का प्रावधान है, जिसे विपक्ष ने संविधान की मूल संरचना के खिलाफ बताया है।
सदन में मत विभाजन के बाद विधेयक को पुर:स्थापित कर दिया गया। इस दौरान विधेयक के पक्ष में 263 वोट और विरोध में 198 वोट पड़े। इसके बाद, मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के बाद ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को भी पेश किया। विपक्षी दलों का कहना है कि इस प्रस्ताव से लोकतंत्र की कार्यप्रणाली पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।