महाकुंभ के मौनी अमावस्या पर रायबरेली में यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया की व्यवस्था
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सटे जनपद रायबरेली में महाकुंभ के मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद दूर-दराज से प्रयागराज जाने वाले वाहनों को होल्डिंग एरिया में रोका गया है। रायबरेली के गोरा बाजार स्थित पावर हाउस के पास बने इस होल्डिंग एरिया में यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
ग्रामीणों ने किया मदद का हाथ बढ़ाया
ग्राम प्रधान राही अमन जयसवाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें मीडिया से सूचना मिली कि महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद रायबरेली में यात्री रुक गए हैं। वे तुरंत यहां पहुंचे और अपने साथियों के साथ भोजन, पानी और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की।
प्रशासन ने की सर्दी से बचाव की व्यवस्था
प्रशासन ने भी इस कार्य में मदद की और होल्डिंग एरिया में टेंट, कुर्सियां और चारपाई की व्यवस्था की। इसके अलावा सर्दी से बचाव के लिए रजाई और गद्दों का भी प्रबंध किया गया है, ताकि यात्री आराम से रह सकें।