ब्यूरो रिपोर्ट नाजिर खां
बदायूँ ।सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव बड़ेरिया के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सहसवान तहसील मुख्यालय पहुंच कर राशन-दुकान के प्रस्ताव में धांधली का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व सचिव ने राजनैतिक दबाव के चलते प्रस्ताव में धांधली कराई है। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को ग्राम बड़ेरिया गांव में राशन कोटे को लेकर प्रस्ताव होना था,प्रस्ताव की प्रक्रिया सुबह से चल रही थी लेकिन 15 मिनट के अंदर राजनैतिक दबाव के चलते पूरे प्रस्ताव को ही बदल दिया गया ।
राशन की दुकान के लिए पहले अनुसूचित जाति के आवेदन मांगे गये थे बाद में सचिव ने बिना वोटों की गिनती के ही राशन कोटे का प्रस्ताव पिछड़ी जाति के ग्राम प्रधान की रिश्तेदार सोनिया यादव के नाम कर दिया।जिसको देख ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरु कर दिया और नियमानुसार आवंटन की मांग करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि धांधली के दौरान पुलिस ने भी हम लोगों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।जब ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे तो उन लोगों ने लाठी चार्ज करवा दिया।इस घटना से ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुँच गए। ग्रामीणों ने एस.डी.एम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है।