औरैया। आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहाँ की छापेमारी, इससे कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया टीम को देख कर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले भागने में कामयाब हो गए।औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बस्ती में आज ये छापेमारी की गई ।
आबकारी विभाग ने मौके पर 1200 किलो ग्राम लहन नष्ट किया तथा तकरीबन 52 लीटर अवैध कच्ची शराब मौके से बरामद की है।आबकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।