रेलवे ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी मेला श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन नौतनवा-गोरखपुर-नौतनवा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी के रूप में 13 से 22 जनवरी, 2025 तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन 10 फेरों में चलने वाली है।

05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 13 जनवरी से 22 जनवरी, 2025 तक रोजाना नौतनवा से रात 8:50 बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर सुबह 12:15 बजे पहुंचेगी। इस दौरान गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें बरवा कलां हाल्ट, नईकोट, भागीरथपुर, लक्ष्मीपुर, झामट, पुरन्दरपुर, कैम्पियरगंज, राम चौरा, महावनखोर, रावतगंज, पीपीगंज, कौडिया जंगल, मानीराम, नकहा जंगल आदि शामिल हैं।

वहीं, वापसी यात्रा के दौरान 05015 गोरखपुर-नौतनवा मेला विशेष गाड़ी 14 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक गोरखपुर से 2:30 बजे रात को प्रस्थान कर नौतनवा 5:15 बजे सुबह पहुंचेगी। इस यात्रा में भी गाड़ी कई स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी 8 कोच के डेमू रेक से संचालित होगी। श्रद्धालु मेला में आने के लिए इस विशेष ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *