5 जनवरी को लखनऊ में होगी विश्वकर्मा महासभा बैठक: बीजेपी सरकार में लगातार विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा: राम आसरे विश्वकर्मा

लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड जौनपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक सुहाग मैरेज लान नईगंज जौनपुर में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा थे। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने पूर्व मंत्री का हार्दिक स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा महासभा तथा विश्वकर्मा ब्रिगेड संगठन की जिला व नगर कमेटी विधानसभा कमेटी ब्लाक कमेटी की क्रमवार समीक्षा की और संगठन के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति तथा निष्क्रिय पदाधिकारी को सक्रिय करने का निर्देश दिया।

रविवार को महासभा व ब्रिगेड की मासिक बैठक

विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा अगर संगठन की प्रति महीने लगातार बैठक करने लगे तो पदाधिकारियों की आपस में संवाद हिनता समाप्त होने लगेगी और लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। सभी जिला अध्यक्ष प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को महासभा व ब्रिगेड की मासिक बैठक करना शुरू कर दें।

संगठन ही समाज की लड़ाई को लडता है

राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा जिस समाज का संगठन नहीं होता वह समाज जिन्दा नहीं रह सकता। संगठन ही समाज की आवाज को उठाता है लोगों की समस्याओं का समाधान करता है। संगठन ही समाज की लड़ाई को लडता है। इसलिए सभी विश्वकर्मा समाज के लोग अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के संगठन से जुड़े।

बीजेपी सरकार में लगातार विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा

पूर्वमंत्री विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा ब्रिगेड में नियुक्ति 25 वर्ष तक के नौजवानों की जानी चाहिए। और नौजवानों को ब्रिगेड की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवान विश्वकर्मा समाज के ऊपर उत्पीड़न अत्याचार की लडाई मजबूती से लड सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा हो रही है। विश्वकर्मा समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की सुनवाई भाजपा सरकार में नहीं हो रही है। भदोही में विश्वकर्मा समाज की बेटी लक्ष्मी विश्वकर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी पुलिस आज तक नहीं कर पाई।

विश्वकर्मा समाज के पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी रोजगार चाहिए

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा आगामी 5 जनवरी को लखनऊ के विधायक निवास दारूलसफा में विश्वकर्मा महासभा और विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्षों तथा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गयी है जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी। प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारियों को आना अनिवार्य है।

उन्हानें कहा कि भाजपा की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्कीम की योजना विश्वकर्मा समाज कै नौजवानों को टूल किट्स‌ देकर मजदूरी करने की योजना है जबकि विश्वकर्मा समाज के पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी रोजगार चाहिए। विश्वकर्मा समाज के नौजवान भी डाक्टर इंजीनियर आईएएस पीसीएस प्रोफेसर बनना चाहते हैं। भाजपा सरकार उनके शिक्षा के लिये सुविधाएं उपलब्ध करायें ताकि समाज के लोग तरक्की कर सके।

विश्वकर्मा समाज अब बेरोजगार हो गया

विश्वकर्मा समाज के पुश्तैनी कारोबार जो उनकी जीविका का साधन होता था वह अब दूसरों के हाथ में चला गया। भाजपा सरकार कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग दूसरे सभी को देकर दूसरे समाज के लोगों को विश्वकर्मा समाज के पुश्तैनी कारोबार दे रही है। विश्वकर्मा समाज अब बेरोजगार हो गया।

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद ही इन सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा तथा विश्वकर्मा समाज के लिये विकासपरक योजनाएं और नीतियां बनायी जा सकेगी। इसलिए सभी लोग भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये अभी से काम करना शुरू कर दें।

बैठक की अध्यक्षता विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जिलाध्यक्ष सोचन राम विश्वकर्मा संचालन महासभा डॉ जगदीश विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा तथा राम धारी पाल ने भी संगठन को मजबूत करने पर प्रकाश डाला।

इनकी रही मौजूगी

बैठक में विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर विश्वकर्मा हीरालाल विश्वकर्मा राधेश्याम विश्वकर्मा गुलजीत विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष शाहगंज रामचन्द्र विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष जफराबाद चन्द्रसेन विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष मच्छलीशहर महेन्द्र विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष केराकत शैलेश विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष सदर उमाकांत विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं विवेक विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष मल्हनी चन्दन विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष बदलापुर गयादीन विश्वकर्मा ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *