कासगंज में राशन वितरण की तारीखों का ऐलान: 7 से 25 फरवरी तक मिलेगा खाद्यान्न: राशन की कमी पर होगी कड़ी कार्रवाई
![7e211fbf-610b-4732-beb4-f8795d963c2c](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/02/7e211fbf-610b-4732-beb4-f8795d963c2c-1024x546.jpg)
कासगंज। यूपी के कासगंज जनपद में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए राशन वितरण की तारीखों का ऐलान किया गया है। इस साल राशन वितरण 7 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान राशन कार्डधारकों को उनके आवंटित खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी, और ई-पास मशीनें सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहेंगी।
राशन कार्ड पर क्या मिलेगा
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जाएगा, जिसमें 17 किलोग्राम गेहूं, 13 किलोग्राम चावल, और 5 किलोग्राम बाजरा शामिल हैं। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न, जिसमें 2 किलो 300 ग्राम गेहूं, 700 ग्राम चावल और 2 किलोग्राम बाजरा मिलेगा। यह वितरण 7 से 25 फरवरी तक संबंधित उचित दर दुकानों पर किया जाएगा।
खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया
राशन का वितरण प्रत्येक उचित दर दुकान पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस दौरान अपनी दुकानें नियमित रूप से खोलें और राशन कार्डधारकों को नियमानुसार खाद्यान्न वितरित करें।
राशन की कमी पर होगी कड़ी कार्रवाई
अगर किसी कार्डधारक को राशन कम मिलने की सूचना मिलती है। तो उस कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्डधारक यदि राशन पूरी मात्रा में नहीं प्राप्त करते हैं। तो वे शिकायत दर्ज कर सकते हैं।