कासगंज में समाधान दिवस पर ग्राम प्रधान की शिकायत: SDM को सौंपा ज्ञापन

0
b3ecc2d4-e4ee-4e9e-be1b-9f676c2a65cd

कासगंज। कासगंज में समाधान दिवस के अवसर पर सोमवार को थाना गजडुंडवारा के पटियाली तहसील स्थित गांव बहोरन नगला के निवासी उदय प्रताप सिंह ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान कृष्णा देवी के खिलाफ शिकायत की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि गांव की गलियां खंडजा उखड़ी पड़ी हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है और कीचड़ भी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

इसके अलावा उदय प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि ग्राम नगला देवी और ग्राम शुक्रियाकी की गलियां भी बिना खडेजे की हैं। जिसमें हमेशा पानी और कीचड़ भरा रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ग्राम में जरूरी कामों के बजाय अन्य जगहों पर काम करवा रही हैं। जबकि गांव की मुख्य सड़क पर भी कीचड़ और पानी भरा हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी शिकायत में बताया कि जन सूचना अधिकारी के तहत सूचना मांगने पर निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बावजूद अभी तक उन्हें सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अलावा, उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। धमकी दी जा रही है कि यदि समझौता नहीं किया गया तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे। वहीं एसडीएम ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *