समाजवादी अधिवक्ता सभा ने मौन प्रदर्शन कर लिया संविधान की शपथ

लखनऊ। संविधान निर्माता हम सभी पीडीए परिवार के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर पर सरकार द्वारा सदन में की गई अपमानजनक टिप्पणी हमारी आस्था पर कुठाराघात है जिससे हमारी आत्मा आहत हुई है। समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा आज अवध बार लाइब्रेरी हाल में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की फोटो के सामने अपना विरोध दर्ज करते हुए मौन प्रदर्शन किया एवं संविधान की शपथ लिया।

इस मौके पर कृष्ण कन्हैया पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा, सीनियर एडवोकेट आई पी सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य, विशुन देव यादव एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव एवं ललित किशोर तिवारी राष्ट्रीय महासचिव ने सभी साथियों को संविधान की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के रविन्द्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप यादव राष्ट्रीय महासचिव, सिराज खान राष्ट्रीय महासचिव , देश मित्र आनंद, राष्ट्रीय सचिव, रामकृपाल यादव राष्ट्रीय सचिव, दिलीप कुमार गौतम राष्ट्रीय सचिव, पंकज प्रसून अध्यक्ष डॉ अम्बेडकर अधिवक्ता मंच, संतोष आदि भारी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *