कासगंज में टूटी सड़क की मरम्मत को लेकर सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने किया धरना प्रदर्शन

0
1e99cf9e-64e4-4042-989f-1a988ac7844c

अमित प्रताप सिंह
कासगंज

कासगंज। कासगंज जिले के रजडुडवारा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने टूटी सड़क की मरम्मत को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यह सड़क गंजडुंडवारा कस्बे में सोरो अलीगंज हाईवे पर स्थित है, जहां सड़क की खस्ता हालत से स्थानीय लोग परेशान हैं।

सड़क का गड्ढा भरने से होती है परेशानी

सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि कस्बे में सबीना काम्पलेक्स के पास सड़क धस गई है। जिससे बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले जल निगम ने प्रधानमंत्री घर-घर जल योजना के तहत पाइप बिछाने का काम किया था। जिसके कारण सड़क का यह हिस्सा धस गया है।

दुर्घटनाओं की बढ़ती संभावना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने इस सड़क की मरम्मत की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि यहां पानी भरने से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

पीडब्ल्यूडी और जल निगम को मिलकर करना होगा काम

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि इस सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग के वर्ल्ड बैंक खंड के पास है। लेकिन जल निगम को भी इस सड़क की मरम्मत में सहयोग करना चाहिए। दोनों विभागों का सहयोग अगर मिला, तो स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी। धरने में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और सभी ने इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *