कब मनाई जाएगी सावन शिवरात्रि?

धार्मिक मान्यता के अनुसार मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से साधक को सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है। सावन में पड़ने वाली शिवरात्रि का बेहद खास महत्व है क्योंकि यह पर्व महादेव के प्रिय महीने में पड़ता है। इस दिन व्रत करने से जातक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

मासिक शिवरात्रि का पर्व महादेव को समर्पित है। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार सावन शिवरात्रि की डेट को लेकर लोग अधिक कन्फ्यूज हो रहे हैं। कुछ लोग सावन शिवरात्रि 01 अगस्त की बता रहे हैं। वहींए कुछ लोग सावन शिवरात्रि 02 अगस्त को मनाने की बात कह रहे हैं। आइए इस लेख में हम आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बताएंगे कि सावन किस तारीख को मनाई जाएगी।

सावन शिवरात्रि दिनांक और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसारए सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 02 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगा और इसके अगले दिन यानी 03 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सावन शिवरात्रि का पर्व 02 अगस्त को मनाया जाएगा।

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि के दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवता के ध्यान से करें। इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर की सफाई कर चौकी पर साफ कपड़ा बिछाएं। अब भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा विराजमान करें। कच्चे दूध, गंगाजल और जल से शिव जी का अभिषेक करें और बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें। देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जप करें। शिव चालीसा का पाठ करना बेहद कल्याणकारी होता है। अंत में खीरए फल और हलवे का भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

मासिक शिवरात्रि पूजा सामग्री लिस्ट

फूल, बेलपत्र, चंदन, शहद, दही, देसी घी, धतूरा, रोली, दीपक, पूजा के बर्तन, गंगाजल और साफ जल
सावन शिवरात्रि उपाय

शादी में आ रही बाधा को दूर करने के लिए सावन सोमवार के दिन महादेव का अभिषेक करें। साथ ही जल्द विवाह होने की कामना करें। मान्यता है कि इस को करने से विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *