होंडा ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125, जानें क्या है खास

0
ce8edc32-0bc7-4424-a8d0-1606ac10298e

लखनऊ। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई एक्टिवा 125 का ओबीडी2बी-अनुपालक वर्जन निर्धारित मानकों कें अनुरूप लांच कर दिया है। यह मॉडल नए रंगों और कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी प्रेसिडेंट और सीईओ सुतसुमु ओटानी ने कहा कि हमें नई ओबीडी2बी-अनुपालक एक्टिवा 125 पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

इस अपडेटेड मॉडल के जरिए हम ग्राहकों की जरूरतों और संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए 125सीसी सेगमेंट में इनोवेशन का नया मानक स्थापित कर रहे हैं। इसमें दिए गए टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स ग्राहकों को राइडिंग का एक अलग और बेहतर अनुभव देंगे। हमें पूरा भरोसा है कि यह मॉडल अपने सेगमेंट में नई ऊंचाइयां तय करेगा।

होंडा मोटरसाइकल एण्‍ड स्‍कूटर इंडिया के सेल्‍स एवं मार्केटिंग डायरेक्‍टर योगेश माथुर ने कहा कि एक्टिवा 125 हमेशा से ग्राहकों की पसंदीदा रही है और इसका नया वर्जन इसे और भी बेहतर बना रहा है। ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्‍मार्ट फीचर्स के साथ यह आज के आधुनिक राइडर्स की जरूरतों को पूरा करता है।

नई एक्टिवा 125 में अब कई बेहतरीन अपग्रेड्स जोड़े गए हैं, जो राइडर्स को पहले से भी बेहतर अनुभव देंगे। इसका 123.92सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन अब ओबीडी2बी अनुपालक है, जो 6.20 केडब्‍ल्‍यू पावर और 10.5 एनएम टॉर्क देता है। इसमें एडवांस आइडलिंग स्‍टॉप सिस्‍टम भी शामिल है, जिससे ईंधन की बचत होती है और यह पर्यावरण के प्रति होंडा की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

नई एक्टिवा 125 में एक 4.2 इंच का टीएफटी डिस्‍प्‍ले जोड़ा गया है, जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। यह डिस्प्ले होंडा रोडसिंक ऐप के साथ काम करता है, जिससे राइडर्स को नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है, जिससे चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करना आसान हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *