शाहजहांपुर पहुंचे संजय निषाद ने सपा पर साधा निशाना: खालिस्तानी आतंकियों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद शाहजहांपुर पहुंचे। जहां उनका स्वागत उनके समर्थकों ने जोरदार तरीके से किया। मंत्री ने शहर के सबसे पुराने मंदिर में पूजा अर्चना की और मीडिया से बातचीत में कई महत्वपूर्ण बयान दिए। खालिस्तानी आतंकी पन्नू द्वारा कुंभ मेले में धमाके की धमकी देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार है, जो किसी भी धमकी से डरने वाली नहीं है। अपराधी और आतंकी जहां पहुंचना चाहते थे, योगी सरकार ने उन्हें वहां पहुंचा दिया है।”
कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बताया कि वह स्वयं उन तारीखों पर कुंभ मेला में पहुंचेंगे। जिन तारीखों पर पन्नू ने धमकी दी है। ताकि वहां की सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके। मंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और उनका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।
इस दौरान डॉ संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव असली नेता थे। जिनके अखाड़े में पहलवानों का निर्माण होता था। लेकिन आज समाजवादी पार्टी भाड़े के पहलवान खड़ी कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव में झूठ बोलकर सफलता तो हासिल की। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि सपा सरकार में मुसलमानों की स्थिति सबसे खराब थी। निषाद ने समाजवादी पार्टी को सलाह दी कि वह PDA के प्रचार अभियान को छोड़कर निषादों का समर्थन करें, क्योंकि PDA का नारा पार्टी को कोई लाभ नहीं दिलाएगा।
डॉ संजय निषाद ने भाजपा सरकार के पक्ष में भी बयान दिया और कहा कि आज भाजपा सरकार में दलित समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है, जबकि निषाद पार्टी को छोटी जातियों से व्यापक समर्थन मिल रहा है। संभल के सांसद जियाउल रहमान वर्क के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निषाद ने कहा कि संभल के सांसद संभल जाएं, वरना उनका हाल भी आजम खान जैसा होगा। समाजवादी पार्टी ने ही आजम खान की हालत खराब कर दी है।
वहीं इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आज हम अपने अभिभावक को खो चुके हैं, जो एक नामी ग्रामीण अर्थशास्त्री थे। उन्होंने मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की।