शाहजहांपुर में गायब छात्रा का 4 महीने बाद खेत में मिला कंकाल: डीएनए टेस्ट के बाद स्कूल टीचर गिरफ्तार

0
Crime 42697

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने 14 महीने पहले इंटर की छात्रा की हत्या का बड़ा खुलासा किया है। हत्या का खुलासा छात्रा के कंकाल से परिवार के डीएनए टेस्ट के पास होने के बाद हुआ है। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोप में छात्रा के ही स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया है। लापता छात्रा का 4 महीने बाद खेत से कंकाल बरामद हुआ था।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक थाना निगोही क्षेत्र की रहने वाली इंटरमीडिएट की नाबालिक छात्रा 30 नवंबर 2023 को स्कूल से वापस लौटते वक्त लापता हो गई थी। परिवार वालों ने चार लोगों के खिलाफ बेटी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। 4 महीने बाद 7 मार्च 2024 को गन्ने के खेत से एक लड़की का कंकाल मिला था। जिसे परिवार वालों ने अपनी बेटी का कंकाल बताया था। पुलिस ने कंकाल और परिवार का डीएनए टेस्ट कराया जिसमें डीएनए टेस्ट पॉजिटिव आया था।

क्या कहना है पुलिस का

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान सामने आया कि स्कूल के टीचर अमर सिंह और छात्र के बीच अवैध संबंध थे। बताया जा रहा है कि परीक्षा के आखिरी दिन टीचर उसे गन्ने के खेत में ले गया। गन्ने के खेत में ले जाने के साथ उसके साथ दुष्कर्म किया गया। और उसकी वहीं पर गला दबाकर हत्या करके लाश को फेंक दिया गया।

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और बयानों और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी स्कूल टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए लगा देना देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *