शाहजहांपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यहां घर में सो रहे एक बुजुर्ग की सर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। हत्या क्यों और किसने की है इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना थाना खुटार क्षेत्र के रौतापुर गांव की है।
यहां के रहने वाले रामसेवक मिश्रा अपने घर के अंदर सोए हुए थे। आज सुबह जब घर वालों ने कमरे में जाकर देखा तो उनके बिस्तर पर खून से लथपथ उनकी लाश पड़ी हुई थी। उनके सर को ईंट से बुरी तरह से कुचल कर उनकी हत्या कर दी गई। परिवार वाले किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं।
फिलहाल पूछताछ के लिए संदेह के आधार मृतक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है की हत्या क्यों और किसने की है। इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पाएगा।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।