शाहजहांपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो किलोमीटर लंबे पुल की सौगात दी है। यहां 2021 में 2 किलोमीटर लंबे पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर जाने से दो ब्लाकों का मुख्यालय से संपर्क कट गया था। 2 किलोमीटर लंबे पुल के लिए 166 करोड़ 82 लाख का बजट भी जारी कर दिया गया है और जल्द ही पुल का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसको लेकर इलाके के लोगों ने खुशी जाहिर की है। दरअसल नवंबर 2021 में थाना जलालाबाद क्षेत्र के रामगंगा नदी पर बना दो किलोमीटर लंबा पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था। इसके बाद पुल के पिलर को तैयार कर दिए गए लेकिन उस पर चार पहिया वाहनों का आवागमन अब तक बंद कर रखा था। पुल के टूट जाने के बाद से शाहजहांपुर बदायूं मार्ग भी चार पहिया वाहनों के लिए बंद हो गया था। इलाके के लोग पुल को चालू करने की मांग कर रहे थे। लेकिन पुल के बाकी 11 पिलर कमजोर होने की वजह से जांच टीमों ने भारी वाहनों के आगमन पर रोक लगा दी थी। लोगों को कलान और मिर्जापुर ब्लॉक तक जाने के लिए 70 किलोमीटर का लंबा अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुल के बराबर में दूसरा दो किलोमीटर लंबा पुल बनाने की घोषणा कर दी है। इसके लिए सरकार ने 166 करोड़ 82 लाख का बजट भी जारी कर दिया है। स्थानीय भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा का कहना है कि एक महीने के बाद पुल के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा और अगले 1 साल के बाद लोगों को दो किलोमीटर लंबे पुल की सौगात मिलेगी। इसको लेकर जनता में बेहद खुशी है। पुल के बन जाने के बाद दो ब्लाकों के लाखों लोग सीधे मुख्यालय से जुड़ जाएंगे।
हरि प्रकाश वर्मा बीजेपी विधायक।
शाहजहांपुर से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट