शाहजहांपुर में गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 4 कांवड़ियों समेत 6 लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद पिकअप खाई में पलट गई। फिलहाल घायल कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के दहेना गांव के पास की है। जहां जिले के खुटार थाना क्षेत्र के कावड़िये फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर गोला गोकर्णनाथ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही बेकाबू पिकअप ने कांवड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चार कावड़िये और दो अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद पिकअप खाई में पलट गई। जिसके बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कांवड़ियों के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी चार कांवड़ियों और दो अन्य राजगीरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से दो कावड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाईट – डॉ रूपक गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर
बाईट – दीपक, साथी कावड़िया
3.8.2024
शाहजहांपुर रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार