श्वेता तिवारी ने पलक और इब्राहिम अली खान की डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी बोलीं- पलक ने मुझे ट्रोल्स से निपटना सिखाया

छोटे पर्दे की जानमानी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने बोल्ड फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में श्वेता ने अपनी बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेटिंग अफवाहों पर खुलकर बात की है। लंबे समय से यह खबरें आ रही थीं कि पलक और इब्राहिम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने इस पर हमेशा यही कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करतीं

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कहा कि अफवाहें अब मुझे परेशान नहीं करती हैं। मुझे पता चल चुका है कि लोग केवल 4 घंटे तक ही किसी खबर को याद रखते हैं, फिर भूल जाते हैं। तो ऐसे मामलों से परेशान क्यों होना। श्वेता ने अफवाहों के बारे में कहा लोगों के हिसाब से तो मेरी बेटी हर तीसरी लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट पर तो मेरी तीन शादियां हो चुकी हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह अब इन चीजों को लेकर परेशान नहीं होतीं।

पलक ने मुझे ट्रोल्स से निपटना सिखाया

श्वेता ने यह भी बताया कि पहले लोग समझना आसान होते थे। लेकिन अब सोशल मीडिया और जागरूकता के कारण सब बदल गया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी पलक ने ही मुझे ट्रोल्स से निपटना सिखाया है। पलक चाहें जैसी भी दिखे, वह बहुत मासूम है और कभी लोगों को जवाब नहीं देती है।

अगर ट्रोल्स का असर पलक पर पड़े, तो मुझे चिंता होती है

श्वेता तिवारी ने कहा पलक बहुत मजबूत है, लेकिन मुझे डर है कि अगर ट्रोल्स का असर उस पर पड़े तो वह कमजोर हो सकती है। जब वह ट्रोल होती है, तो इसका मुझ पर भी असर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *