चड़दीकला क्लास में हुई खेल प्रतियोगता: बच्चों ने खेल में किया शानदार प्रदर्शन

लखनऊ। केंद्रीय गुरु सिंह सभा आलमबाग गुरुद्वारा साहिब में चड़दीकला क्लास जो कि हर रविवार दशमेश पब्लिक स्कूल में संचालित की जा रही है।जहां हर रविवार सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बच्चों को गुरमत शिक्षा दी जाती है तथा बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ा जाता है।

इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए चढ़दीकला क्लास में साल के आखिरी रविवार को विशेष बनाते हुए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आज 29/12/24के दिन को विशेष बनाते हुए बच्चों के लिए सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन , खो-खो तथा एक विशेष खेल का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों को अपनी मातृभाषा से जोड़ने के लिए एक गुरुमुखी लिपि(पैंती-अक्षर) दौड़ का भी आयोजन किया गया ।

विशेष प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मातृभाषा को कागज पर लिखकर तथा बोलकर दौड़ लगानी थी। इस विशेष दौड़ में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

तथा विजय हुए बच्चों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। चढ़दीकला क्लास की टीम ने जहां बच्चों को अपनी मातृभाषा से जोड़ा वहीं उनके शारीरिक विकास पर ध्यान देते हुए बच्चों के साथ पूरी टीम ने मिलकर क्रिकेट ,बैडमिंटन तथा खो-खो खेल प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया। जिसमें सभी वॉलिंटियर्स ने बच्चों के साथ इस प्रतियोगिता को विशेष बनाया।

अंत में बच्चों को प्रसाद के साथ-साथ आयोजित किए गए आज के इस कार्यक्रम के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हुए बच्चों को गुरबाणी की पंक्तियों को कंठस्थ कराया गया।

और उन्हें यह समझाया गया कि हमें अपने सभी काम ईश्वर की रज़ा में रहकर करने चाहिए। चढ़दीकला क्लास की टीम ने बच्चों की शारीरिक तथा आध्यात्मिक विकास की ओर ध्यान देते हुए आज के दिन को विशेष बनाया। चढ़दीकला क्लास की टीम ने सभी बच्चों को आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *