बस्ती के सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा द्वादश के छात्रों के लिए आशीर्वचन समारोह: विद्यार्थियों को मिले सफलता के टिप्स
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में आज कक्षा द्वादश के छात्रों के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिलीप कुमार अस्थाना रहे। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य भानु प्रताप त्रिपाठी और विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए गए
इस समारोह में छात्रों को सफलता के टिप्स प्रदान किए गए। विद्यालय के आचार्य श्रीप्रकाश चौबे द्वारा संगीत टोली के भैयाओं के साथ मार्मिक विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने छात्रों से कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए और दूसरों को देखकर अपना उद्देश्य तय नहीं करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहकर मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
वरिष्ठ आचार्यों ने विद्यार्थियों को दी प्रेरणा
मुख्य अतिथि दिलीप कुमार अस्थाना ने परीक्षा को एक सामान्य प्रक्रिया बताया और रिवीजन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी और कहा कि प्रतियोगिताओं के बीच ही सफलता मिलती है। उन्होंने समाज के लिए कार्य करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला। तो वहीं वरिष्ठ आचार्य राजीव श्रीवास्तव और आशीष सिंह ने विद्यार्थियों से परीक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने की अपील की। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और प्रवेश पत्र ले जाने की सलाह दी।
वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह ने अतिथियों के प्रति किया आभार
इस मौके पर छात्रों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह और भैया युवराज द्विवेदी ने किया। आभार ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं समारोह में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजय प्रताप पाठक, विनोद सिंह, हरिश्चंद्र वर्मा, डॉ. राजन श्रीवास्तव, सन्दीप सिंह बघेल, रमेश सिंह, और अन्य सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति रही।