सपा ने नववर्ष 2025 पर जारी किया नया कैलेंडर: PDA और समाजवादी विचारधारा को बढ़ावा देने का उद्देश्य

लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर नववर्ष 2025 के मौके पर पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय द्वारा तैयार किया गया नया कैलेंडर पीडीए वर्ष 2025 के रूप में जारी किया। इस कैलेंडर में प्रमुख विचारकों के छायाचित्र एवं उनके आदर्श वाक्य अंकित हैं, जिनके माध्यम से पीडीए और समाजवादी विचारधारा को प्रचारित-प्रसारित करने का उद्देश्य है। कैलेंडर का आवरण समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का चित्र प्रस्तुत करता है।

पीडीए के नए नारे में समाज के सभी वर्गों के हितों का संरक्षण

इस दौरान सपा के पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिया गया पीडीए का नया नारा पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब, अगड़े, महिलाएं, आदिवासी सभी वर्गों के हितों का संरक्षण करता है। इसके तहत सामाजिक न्याय, आरक्षण, और जातीय जनगणना के माध्यम से शोषित, वंचित एवं पीड़ित समाज को सम्मान और भागीदारी देने का प्रावधान किया गया है।

अखिलेश यादव ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर चादर अर्पित की

इस अवसर पर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) के 813वें सालाना उर्स के मौके पर मुल्क में अमन, खुशहाली, भाईचारा और उत्तर प्रदेश की तरक्की की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने हजरत पीर बरकत मियां हाशमी नियाजी मदारी कौमी सदर, चिश्तिया कमेटी उत्तर प्रदेश को चादर सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *