छत्तीसगढ़ के जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के तहसील भरतपुर में राजस्व विभाग (तहसीलदार)एक दिन पहले ही दलालों की मिलीभगत से जमीनों की बंदरबांट कर रहे हैं।
ऐसा ही एक वाकया ग्राम देवगढ़ का सामने आया है जिसमें एक दिन पूर्व ही प्रकरण प्रस्तुत कर दिया तथा
सुनवाई कर ली गई और आश्चर्यजनक तरीके से बिना किसी भय के उसे ऑनलाइन चढ़ा भी दिया गया।ऐसे साहसिक कार्य यदि विकास के लिए हों कि कोई प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा कर लिया जाए तो शायद देश के राजस्व की बचत हो सके लेकिन फिर खुद की बचत कैसे होगी। शायद यही हमारे देश की जनता का दुर्भाग्य है और नियति…