ब्यूरो रिपोर्ट-जतिन कुमार
कासगंज | सोशल मीडिया /फेसबुक धमकी देने के जुर्म में अभियुक्त को थाना कासगंज पुलिस द्वारा किया गया | कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ,विवेक गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी मोहल्ला मोहन गली, शिवालय थाना व जनपद कासगंज ने थाना कासगंज पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरे भाई चंदन गुप्ता की 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या कर दी गई थी | जिसका केस लखनऊ की ए.टी.एस/एन.आई.ए.कोर्ट में लंबित है|
केस से सम्बन्धित विशाल सिंह पुत्र रामऔतार निवासी प्रभु पार्क गली थाना व जनपद कासगंज के द्वारा परिवार को फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है । इस सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 730/2024 धारा 352/35(3) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की गई थी।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । इस क्रम में थाना प्रभारी कासगंज द्वारा उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र रामऔतार सिंह निवासी प्रभु पार्क मोहन मौहल्ला नदरई गेट थाना व जनपद कासंगज को आज दिनांक 09/11/2024 को हिदायत नगर ईदगाह के पीछे, कासंगज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध देशी तमन्चा मय 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र रामऔतार सिंह, निवासी प्रभु पार्क, मोहन मौहल्ला, नदरई गेट, थाना व जनपद कासंगज की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है|