लखनऊ 14 नवम्बर | उ0प्र0 कोआपरेटिव यूनियन लि. (पीसीयू) एवं इण्डियन कोआपरेटिव फारमर्स फर्टिलाइजर्स कोआपरेटिव लि0 (इफको} के संयुक्त तत्वाधान में “71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह-2024” के अवसर पर “सहकारिता मंत्रालय की नई पहल के माध्यम से सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाना” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन आज सहकारिता भवन के चौधरी चरण सिंह सभागार में किया गया। सहकारी सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्व0प्र0) जे.पी.एस राठौर ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर श्री राठौर ने “सहकारिता” हिन्दी मासिक पत्रिका के विशेषांक का विमोचन एवं पीसीयू की वेबसाइट को भी लांच किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2021 में भारत सरकार द्वारा भारत के सहकारिता आन्दोलन के दृष्टिगत केन्द्रीय स्तर पर 06 जुलाई, 2021 को सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का गठन किया गया। नव गठित सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपनी संकल्प यात्रा “सहकार से समृद्धि” के अपेपवद – उपेेपवद के अन्तर्गत कतिपय नवोन्मेषी पहल, भारत सरकार द्वारा की गई, जिसका उद्देश्य प्राथमिक सहकारी कृषि ऋण समितियों को शीर्ष स्तर की सहकारी संस्था के रूप में विकसित करना है| जिसके क्रम में सर्वप्रथम पैक्स के लिए आदर्श उपविधियाँ निर्गत की गई हैं, जिसके द्वारा पैक्स को बहुआयामी एवं बहुउद्देशीय स्वरूप का गठन एवं संचालित व्यवसाय का विविधीकरण के साथ.साथ पैक्स स्तर में कुशल प्रशासन के लिए विधिक एवं प्रशासनिक सुधार हुआ है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि इसी कड़ी में सहकारिता मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा कुछ नई पहल और की गयी हैं जैसे- पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, नेशनल कोआपरेटिव डाटाबेस, प्रत्येक पंचायत-गाँव में बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी. मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना, विश्व की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजनाए पी0एम0 जन औषधि केन्द्र के रूप में पैक्स, पैक्स द्वारा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति, निर्यात के लिए राष्ट्रीय स्तर की नई बहु-राज्यीय सहकारी समिति, प्रमाणित बीजों के लिए राष्ट्रीय स्तर की नई बहु-राज्यीय सहकारी समिति- पैक्स के द्वारा नए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन, ई-सेवाओं की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सेवा केन्द्र के रूप में पैक्स बैंक में कम्प्यूटराइजेशन ए0आर0डी0बी0(एलडीबी) कम्प्यूटराइजेशन, आयुक्त एवं निबन्धक कार्यालय एवं सम्बन्धित जनपदीय कार्यालय का कम्प्यूटराइजेशनए एनण्सीण्सीण्एफण् एवं नैफेड पोर्टल पर पैक्स के पंजीकरण आदि।
कार्यक्रम का समापन पीसीयू के सभापति सुरेश गंगवार ने गोष्ठी में आये हुये मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों, सहकारी बन्धुओं, किसानों, मीडिया-कर्मियों एवं समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये किया।