कासगंज में ट्रैक्टर और ऑटो की भिडंत: मौके पर हुई ग्रामीण की मौत
![588c4728-cbf9-453f-ab83-d22a76bd0d47](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/588c4728-cbf9-453f-ab83-d22a76bd0d47.jpg)
कासगंज। कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव थाना दरियागंज निवासी 55 वर्षीय ग्रामीण रामदीन कश्यप पुत्र प्यारेलाल कश्यप ऑटो से अपनी बेटी के यहां ग्राम कल थाना कुरावली जिला मैनपुरी जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो थाना गांव के निकट पहुंचा सामने से तेज रफतार ट्रैक्टर नेजोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें ऑटो सवार ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि इसकी आवाज दूर तक गई। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।