शम्स राठौड़ का नया देशभक्ति गीत शान ए हिंदुस्तान गणतंत्र दिवस पर हुआ लॉन्च
![064a2887-69af-4cc7-9cb9-bed5effae421](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/064a2887-69af-4cc7-9cb9-bed5effae421.jpg)
टीवी रियलिटी शो हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स की सफलता के बाद चर्चा में आए दुनिया के सबसे कम उम्र के आयोजक शम्स राठौड़ का नया म्यूजिक वीडियो शान ए हिंदुस्तान गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुआ है। यह देशभक्ति से भरा गीत मुम्बई के कंट्री क्लब में संगीतकार दिलीप सेन द्वारा लॉन्च किया गया।
इस म्यूजिक वीडियो की प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रिया राठौड़ हैं। जबकि इसका कॉन्सेप्ट और डिजाइन शम्स राठौड़ ने किया है। गीतकार और गायक मुन्ना हनीफ हैं। और संगीतकार साहिल खान ने संगीत दिया है। इस विशेष अवसर पर समाज सेविका बबीता सिंह वर्मा और प्रिया फिल्म सिने विज़न के लीगल एडवाइजर इकबाल वोरा भी मौजूद थे।
प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन ने गीत शान ए हिंदुस्तान की सराहना करते हुए कहा कि यह गाना सुनते और देखते हुए देशभक्ति की भावना जाग जाती है। शम्स राठौड़ ने बेहतरीन कॉन्सेप्ट के साथ देश की धरोहर और ऐतिहासिक इमारतों को इस गाने में दर्शाया है। शम्स राठौड़ ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में यह देशभक्ति गीत रिलीज किया गया है। और उन्होंने अपने माता-पिता का आभार जताया।
प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रिया राठौड़ ने भी इस गीत की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि यह गीत दरअसल गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को हमारी ओर से भेंट है। जो दिलों में देशप्रेम की ऊर्जा भरने वाला है। वहीं शम्स राठौड़ के कई और प्रोजेक्ट्स भी जल्द ही सामने आने वाले हैं, जिनमें उनका एक रोमांटिक गीत भी शामिल है।