यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ बढ़ा: एनपीए में आई कमी, रैम क्षेत्र में मजबूती

0
44f1921b-5886-4f65-bad4-89446627759d

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में वृद्धि की सूचना दी है। इसके साथ ही एनपीए में भी गिरावट आई है। बैंक के निदेशक मंडल ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी है।

28.24 प्रतिशत बढ़ा शुद्ध लाभ

वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक के शुद्ध लाभ में वर्ष दर वर्ष आधार पर 28.24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। तो वहीं बैंक की गैर-ब्याज आय में भी 17.02 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो तीसरी तिमाही में अच्छी प्रगति को दर्शाता है।

जमाराशि और कारोबार में बढ़ोतरी

बैंक के वैश्विक जमाराशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर 3.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि कुल कारोबार में 4.70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 31 दिसंबर, 2024 तक बैंक का कुल कारोबार रूपए 21,65,726 करोड़ रहा।

एनपीए में सुधार

बैंक के एनपीए में भी सुधार हुआ है। 31 दिसंबर, 2024 तक कुल एनपीए 3.85 प्रतिशत रहा, जो कि वर्ष दर वर्ष आधार पर 98 बीपीएस का सुधार दर्शाता है। शुद्ध एनपीए भी 0.82 प्रतिशत रहा, जिसमें 26 बीपीएस की गिरावट आई।

रैम क्षेत्र में मजबूती

बैंक के रैम क्षेत्र (रिटेल, कृषि और एमएसएमई) में भी प्रगति देखी गई है। रिटेल में 16.36 प्रतिशत, कृषि में 4.34 प्रतिशत और एमएसएमई में 6.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यूनियन बैंक की तिमाही प्रदर्शन को देखते हुए यह माना जा रहा है कि बैंक अपने वित्तीय लक्ष्यों की ओर मजबूती से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *