शिक्षा की क्लास प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ

“शिक्षा की क्लास प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ”

आज दिनांक 7.8.24 को उम्मीद संस्था द्वारा पायनियर मांटेसरी स्कूल, विकास नगर, लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से यह किया गया। यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. एम. के. शन्मुगा सुन्दरम जी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन बच्चों व उनके अभिवावकों के लिए आयोजित किया गया जो पूर्व में कभी भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए थे और आज उम्मीद संस्था व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आज ये सभी भिक्षावृत्ति से पूरी तरह से दूर होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ चुके है। आज के कार्यक्रम में ऐसे ही 130 से अधिक बच्चे व उनके अभिवावक उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. एम. के. शन्मुगा सुन्दरम जी ने चिनहट स्थित प्राथमिक स्कूल के भ्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं उस स्कूल में इन बच्चों मिला तो मेरे लिए यह बड़े आश्चर्य का विषय था कि कैसे ये बच्चे यहाँ तक पहुंचे और इसके पीछे किसका और कैसा प्रयास था। जानकारी हुई कि उम्मीद के प्रयासों से ये बच्चे भिक्षावृत्ति से विमुख होकर आज इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उम्मीद के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद ऐसे अन्य बच्चों से मिलने के लिए आज के कार्यक्रम की रूपरेखा बनी। उम्मीद संस्था के प्रयासों के लिए उन्होंने संस्था व उससे जुड़े पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। ऐसे बच्चों के लिए उन्होंने अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन 10 प्राथमिक विद्यालयों में किये जाने की अनुमति के साथ बच्चों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्पोर्ट्स अकादमी विक्सित करने हेतु जगह देने की बात कही।

अध्यक्ष – अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश श्री अनिल अग्रवाल ने उपस्थित बच्चों के प्रयासों, उनके जज्बे और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए विगत दो वर्षों में 26 जनवरी परेड में इन बच्चों के सराहनीय प्रदर्शन का उदाहरण दिया। उम्मीद संस्था के प्रयासों को अतुलनीय बताते हुए उन्होंने अपने स्कूल सेंट जोजेफ की विभिन्न शाखाओं में इन बच्चों के लिए अतरिक्त कक्षाओं को चलाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन से जुड़े विद्यालयों में होने वाले विभिन्न आयोजनों में इन बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

क्राइस्ट चर्च स्कूल के प्रिंसिपल राकेश चेत्री जी ने अपने व्यतव्य में जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल ने अब तक ऐसे 10 बच्चों की शुरूआती शिक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा को पूर्ण रूप से प्रोयोजित कर इन बच्चों को पठन पाठन सामग्री सहित इन्हें निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उम्मीद संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने अपना सहयोग निरंतर देते रहने की बात कही।

उम्मीद संस्था के संस्थापक/सचिव श्री बलबीर सिंह मान द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों के स्वागत के साथ भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों व उनके अभिभावकों के पुनर्वास हेतु उम्मीद द्वारा किये जा रहे प्रयासों व उपलब्धियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया यहाँ उपस्थित ये बच्चे व अभिवावक जो दो वर्ष पूर्व अपना जीवनयापन भिक्षावृत्ति द्वारा ही करते थे और आज ये इस वृत्ति से पूरी तरह से दूर हो चुके है। यह भी बताया कि अब तक 500 से अधिक बच्चों व 100 से अधिक अभिवावकों को इस वृत्ति से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उन्हें बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों और प्राथमिक स्कूलों से जोड़ा जा चुका है व अभिवावकों को विभिन्न रोजगारों से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया गया है। शिक्षा सत्र 2023-2024 में 107 भिक्षा छोड़ चुके बच्चों को प्राथमिक स्कूल में नामांकन किया गया था एवं शिक्षा सत्र 2024-2025 में 63 भिक्षा छोड़ चुके बच्चों को प्राथमिक स्कूल में नामांकन किया गया है । शिक्षा सत्र 2024-2025 में 63 भिक्षा छोड़ चुके बच्चों को प्राथमिक स्कूल में नामांकन किया गया है ।

कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से डॉ. सुश्री माला मेहरा, श्री रचित मानस, श्री राजीव तुली, आकांक्षा रस्तोगी, श्री ब्रिजेन्द्र सिंह, डॉ. सुश्री ममता पांडे के अतिरिक्त बाल योग के सदस्य श्री श्याम जी वर्मा व विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से श्री हरप्रीत सिंह अरोराए श्री विशाल मल्होत्रा, श्री सतपाल बत्रा व सुश्री दीक्षा बत्रा उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग से बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम प्रवेश, जिला समन्वयक श्री ए. के. अवस्थी ब्लाक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह व धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त उम्मीद संस्था से अध्यक्षा श्रीमती उषा अवस्थी व उप सचिव आराधना सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन उम्मीद संता के श्री रमेश वर्मा जी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

जय हिन्द : उम्मीद संस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *