अब यूपी के थानों में सुनने और बोलने में अक्षम बधिर लोगों की विशेष सुनवाई होगी।

अब यूपी के थानों में सुनने और बोलने में अक्षम बधिर लोगों की विशेष सुनवाई होगी। शाहजहांपुर पुलिस ने सभी थानों में बधिरों की सुनवाई के लिए विशेष एक्सपर्ट तैनात किए हैं। जो सांकेतिक भाषा के जरिए बधिरों की बात समझ सकेंगे और उनकी सुनवाई कर सकेंगे। इसके लिए शाहजहांपुर पुलिस के विशेष पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि इस व्यवस्था को हर थाना और चौकी स्तर पर भी लागू किया जाएगा। ऑनलाइन शिकायत के लिए पुलिस ने बारकोड भी जारी किया है।

वीओ – शाहजहांपुर पुलिस लाइन में आज इंटरनेशनल डे ऑफ साइन लैंग्वेज के दिन बधिरों की सुनवाई के पुलिस कर्मियों को एक खास सांकेतिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बधिर भी शामिल हुए। राजस्थान कक नूपुर संस्था ने बधिरों की सांकेतिक भाषा के एक्सपर्ट के द्वारा पुलिस कर्मियों को सांकेतिक प्रशिक्षण दिया। जिसके जरिए वो थाने में आने वाले बधिर लोगों की सुनवाई कर सकेंगे और उनकी बात को समझ सकेंगे। इसके अलावा एक एप की शुरुआत भी की गई है। जिसके जरिए वह वीडियो के माध्यम से एक्सपर्ट के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। जिस पर पुलिस वरिष्ठ कार्रवाई करेगी। आपको बता दे की शाहजहांपुर में लगभग 58 हज़ार दिव्यांग है। जिनमें से लगभग 8 हज़ार बधिर है। एक खास पहल करते हुए बधिरों की सुनवाई की व्यवस्था शाहजहांपुर के सभी थानों और चौकी में की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर उनकी तैनाती कर दी गई है।

शाहजहांपुर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *