लखनऊ। सूबे में वैसे तो सर्द का पारा हाई है, तो वहीं राजनीतिक पारा भी अपने चरम पर है। बता दें कि 16 दिसंबर से विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा विधायकों ने बेराजगारी संभल हिंसा, किसानों के मुद्दे, और पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतर आए। इस दौरान विधायक हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
इन मुद्दों पर हो सकती है तकरार
मुख्य विपक्ष दल समाजवादी पार्टी ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए विधानसभा सत्र में विपक्षी दलों के भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की योजना बनाई है। सपा नेताओं का कहना है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
विधानसभा-सत्र के दौरान जोरदार हंगामे के आसार
विधानसभा सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य होंगे, जबकि विपक्षी दल संभल और बहराइच हिंसा के मुद्दे को सदन में उठाने की तैयारी में हैं। सत्र के दौरान जोरदार हंगामे के आसार हैं। क्योंकि विपक्षी दल भाजपा को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही यूपी कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है, वहीं 19 और 20 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य होंगे।
बता दें कि मंगलवार 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश होने की संभावना है, जो लगभग 12-15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। वही 18 दिसंबर को इस पर चर्चा होगी और उसी दिन इसे पारित किए जाने का अनुमान है।
इतिहास के पन्ने में खराब चीज नहीं खोजना चाहते: अखिलेश
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग इतिहास के पन्ने में खराब चीज नहीं खोजना चाहते, हम लोग नए रास्ते खोजने वाले लोग हैं। जिनको भविष्य के बारे में नहीं पता रहता वह इतिहास में रहते हैं, हम भविष्य बनाना चाहते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुम्भ का भव्य-दिव्य आयोजन होने जा रहा है: सीएम
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत साढ़ 7 वर्षों में विकास और सुरक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने सदन से अपील किया कि जनता और विकास से जुड़े मुद्दों पर एक सार्थक चर्चा हो। यह हमारे लिए गौरव का क्षण होगा जब 2025 में दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ’ का भव्य-दिव्य आयोजन होने जा रहा है।