कांग्रेस मुख्यालय पर संगठन सृजन कार्यक्रम का समापन: कार्यकर्ताओं से मिले सुझाव

0
Congress 25789

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर छठे और अंतिम दिन पश्चिम जोन के विभिन्न जनपदों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने भाग लिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुए शामिल

बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में पश्चिम जोन के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, दानिश अली, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और पूर्व विधायक संजय कपूर सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

संगठन को मजबूती देने के लिए सुझाव

बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए उनके सुझाव लिए गए। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार और सुझाव शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखे, जिससे कांग्रेस संगठन की आगामी रणनीति को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *